अपने फ़ोन में विडमेट डाउनलोड कैसे करें? [2023 नया तरीका]

जब से एंड्राइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से Vidmate एप्लीकेशन को हटाया गया है, काफी लोगो को इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने में खासी परेशानिया आ रही हैं| इन्ही परेशानियों के चलते लोग इन्टरनेट पर ये ही सवाल का जवाब धुंध रहे हे की विडमेट डाउनलोड कैसे करें| आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपके इस ही सवाल का जवाब लेकर आये हैं|

हमारे इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको आज के बाद विडमेट डाउनलोड करने में दोबारा कभी परेशानी नहीं होगी ये वादे के साथ आज का ये आर्टिकल हम शुरू करने जा रहे हे जिसमे विडमेट डाउनलोड करने से लेकर उसको इनस्टॉल और इस्तेमाल करने तक की पूरी जानकारी हम आपको देंगे| साथ ही हमारे नए भाई बंधुओ जिनको Vidmate के बारे में ज्यादा नहीं पता हे उनको इसके फीचर और उपयोगिताओ के बारे में भी बताने का प्रयास करेंगे|

अपने फ़ोन में विडमेट कैसे डाउनलोड कैसे करें

गूगल के प्ले स्टोर पर से विडमेट एप्लीकेशन के डिलीट हो जाने के बाद से ही लोग इस परेशानी से परेशान हे की ये एप्लीकेशन कहा से डाउनलोड किया जाए और अगर वो थक कर दोबारा मोबाइल के प्ले स्टोर में जा कर Vidmate सर्च भी करते हे तो वहां Vidmate के जैसे दिखने वाले दुसरे किसी एप्प को डाउनलोड कर लेते हे जो दिखने में Vidmate जैसा हो सकता हे पर उसमे फीचर Vidmate जैसे नहीं होंगे|

इन्ही सब परेशानियों के चलते लोगो को ये लगने लग जाता है की Vidmate डाउनलोड करना बहुत ही मुश्किल भरा काम है| पर में आपको बता दू की अगर आप मेरे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करते हुए Vidmate डाउनलोड करने जायेंगे तो Vidmate डाउनलोड करना आपके लिए बहुत ही आसान काम हो जायेगा|

अपने मोबाइल में विडमेट डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ आसन स्टेप्स को फॉलो करना होगा,

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Chrome ब्राउज़र को ओपन कर ले|
  2. Chrome ब्राउज़र में “Download vidmate apk” लिख कर गूगल में सर्च करें|
  3.  सर्च के रिजल्ट में सबसे ऊपर आने वाले परिणाम जिसमे  “www.vidmateapp.com” लिंक दिखाई दे उसे ओपन कर लें|
  4. इसके बाद ओपन होने वाले पेज में आपको ऊपर ही एक Download का बटन दिखाई देगा|
  5. इस Download बटन को दबाते ही आपका Vidmate एप्लीकेशन आपके फोन में डाउनलोड होने लग जायेगा|

विडमेट APK को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करें

ऊपर दिखाए गए Steps की मदद से आप आसानी से Vidmate का एप्लीकेशन अपने फ़ोन में डाउनलोड कर पाएंगे पर याद रहे इस से आपके फ़ोन में एक APK फाइल डाउनलोड होगी जिसको आपको खुद से फाइल मेनेजर में से खोल कर इनस्टॉल करना पड़ता है और साथ ही कुछ सिक्यूरिटी की परमिशन भी देनी पडती है|

Vidmate एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद उसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना भी बहुत आसन है जो की बहुत ही आसानी से नीचे दिए गए Steps को फॉलो करते हुए आप खुद ही कर सकते हैं,

  1. सबसे पहले Chrome ब्राउज़र के डाउनलोड सेक्शन में जा के आपको Vidmate का APK फाइल तक पहुच कर उसमें ओपन या इनस्टॉल के आप्शन पर क्लिक कर देना है|
  2. इनस्टॉल पर क्लिक करते ही आपके सामने एक सिक्यूरिटी की वार्निंग का पेज सामने आएगा जिसमे ये लिखा होगा की ये एप्लीकेशन एक 3rd पार्टी एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करने से आपके प्राइवेट डाटा को नुक्सान हो सकता है और सुरक्षा की द्रष्टि से ये एप्लीकेशन ठीक नहीं है| अगर ये पढने के बाद भी आप ये एप्लीकेशन अपने फ़ोन में डाउनलोड करना चाहे तो वहाँ Unknown Sources को Enable करने का आप्शन भी आपको मिल जायेगा जिसको Enable कर देना है|
  3. Unknown Sources के आप्शन को Enable करते ही कुछ सेकंड के बाद आपके फ़ोन में Vidmate एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जायेगा|

विडमेट एप्लीकेशन के फीचर

वैसे तो अभी तक जो भी हमारे आर्टिकल को पढ़ रहे हैं वो सभी Vidmate एप्लीकेशन के बारे में जानते ही होंगे फिर भी जानकारी के लिए विडमेट एप्लीकेशन के कुछ फीचर आपको बताना चाहूँगा जिसके बारे में शायद हमारे कुछ भाई बहन परिचित न हो और और उन्हें नया नया ही Vidmate एप्लीकेशन के बारे में थोडा सा पता हो|

दरअसल विडमेट का इस्तेमाल लोग सबसे ज्यादा Youtube की विडियो को डाउनलोड करने में करते हैं और उसकी ही वजह से ये एप्लीकेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दुनिया में बहुत फेमस हो गया है| पर इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल Youtube के अलावा और भी कई तरह के सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, Instagram, आदि से भी विडियो डाउनलोड करने के लिए किया जाता है|

इसके अलावा आप चाहे तो इस एप्लीकेशन के मदद से आप किसी भी फेसबुक या Instagram और Whatsapp यूजर का स्टोरी स्टेटस भी डाउनलोड कर सकते है आज कल की फेमस रील जो की फेसबुक और Instagram में दिखाई देती हैं उन्हें भी डाउनलोड कर सकते हैं|

इसके अलावा आप Youtube से लेकर फेसबुक और Instagram से भी पसंदीदा विडियो को मनचाही Quality और फॉर्मेट जैसे 1080p फुल HD, 720p HD आदि में डाउनलोड कर सकते है जिससे आप अगर उस विडियो को दोबारा देखना चाहे तो आपका डाटा दोबारा इस्तेमाल किये बिना देख सकते है|

किसी भी विडियो को विडमेट से डाउनलोड कैसे करें

विडमेट एप्लीकेशन से किसी भी विडियो को डाउनलोड करना यूँ तो आसान ही है, पर फिर भी आपको कही परेशानी न हो इसके लिए इसके भी कुछ आसान स्टेप्स हम नीचे लिख दे रहे हैं,

  1. विडमेट एप्लीकेशन से किसी भी विडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले उस विडियो के लिंक को कॉपी कर लेना है|
  2. लिंक को कॉपी करने के बाद Vidmate एप्लीकेशन को ओपन कर के उसके ऊपर सर्च बार में वो लिंक को Paste करने पर आपके सामने एक पेज ओपन होगा|
  3. इस पेज में से आपको आपकी जरूरत के हिसाब से विडियो की Quality और फॉर्मेट को Choose करते हुए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर देना है|
  4. इतना करने के बाद आप डाउनलोड सेक्शन में जायेगे तो आपको वो विडियो डाउनलोड होता हुआ दिख जायेगा जिसे आप अपने फ़ोन की गैलरी में से आसानी से ओपन कर पाएंगे|

इन आसान स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप आसानी से फेसबुक, Instagram या किसी भी अन्य प्लेटफार्म से विडियो को बिना परेशानी के डाउनलोड कर पायेगे|

अंतिम शब्द

आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने विडमेट एप्लीकेशन को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के साथ साथ उसके फीचर से लेकर उसको कैसे इस्तेमाल करना है इस बारे में भी जाना| उम्मीद करते है आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप अब विडमेट एप्लीकेशन आसानी से डाउनलोड करने में कहीं परेशान नहीं होंगे|

विडमेट से रिलेटेड कोई अन्य सवाल या हमारे लिए कोई सुझाव है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं|

धन्यवाद|

Leave a Comment