साइकिल पर अपनी स्पीड मोबाइल में ट्रैक करने का फ्री जुगाड़

आज के टाइम में हर आदमी अपने आप को फिट रखने के हर मुमकिन प्रयास करने में लगा है| ऐसे में साइकिल चलाना एक आम सी बात है जो अक्सर आदमी अपनी लाइफस्टाइल में जोड़ कर थोडा बहुत वर्कआउट कर लेता है| साथ ही इसकी मदद से लोग थोड़े एक्टिव भी फील करने लग जाते है|

ये तो हुई वर्कआउट की बात, इसके अलावा और भी कुछ शोकीन लोग होते हैं जो शोक से साइकिल चलाना पसंद करते है और इसको अपनी एक हॉबी के रूप में देखते है|

ऐसे में इनके लिए एक चीज़ बहुत मायने रखती है की साइकिल किस स्पीड से वो चला पा रहे हैं| इस चीज़ को पता करने के लिए पहले उन्हें स्पीड के लिए एक फिजिकल स्पीड मीटर उनकी साइकिल में लगवाना पड़ता था और कुछ महंगी साइकिल में वो लगा हुआ भी आता है जो की आम आदमी के लिए अफ्फोर्ड कर पाना खासा मुश्किल काम हैं|

आज की हमारी पोस्ट ख़ास उन लोगो के लिए ही है जो की इतनी महंगी साइकिल नहीं ले सकते पर अपना शोक पूरा करना चाहते हैं| हमारे इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा फ्री जुगाड़ बताने वाले है जिसकी मदद से आप बिना किसी पैसे खर्च किये एकदम फ्री में और बहुत आसानी से अपने साइकिल की स्पीड को ट्रैक कर पाएंगे|

तो आइये हम आपको इसके बारे में अच्छे से समझाते है|

साइकिल की स्पीड अपने मोबाइल में कैसे देखे

साइकिल चलाना अगर आपका भी शोक है तो आप को ये जान कर ख़ुशी होगी की आप अपने मोबाइल से ही अपनी साइकिल की स्पीड को लाइव ट्रैक कर सकते हैं| आज हम आपको एक ऐसी वेबसाइट या टूल के बारे में बताने वाले हैं जिसमे आप सिर्फ अपने GPS की मदद से ही अपनी real-time स्पीड को लाइव देख सकते है|

इतना ही नहीं, इस वेबसाइट की मदद से आप अलग अलग तरह की स्पीड जैसे KM/H, M/s आदि में भी अपनी स्पीड की जाँच कर सकते हैं और ये सब करने के लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं क्योकि ये वेबसाइट एकदम फ्री में आपके लिए ये सब करके देगी|

आइये जानते है कौनसी वो वेबसाइट है जो आपकी इन सब में मदद करने वाली हैं,

स्पीडोमीटर ऑनलाइन वेबसाइट

स्पीडोमीटर ऑनलाइन एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ आप चाहे तो अपनी साइकिल, बस, ट्रेन या किसी भी तरह की गाडी और यहाँ तक की पैदल चलते हुए भी अपनी real time speed को देख सकते है और कमाल की बात तो ये है की ये वेबसाइट आपको अपने सभी फीचर फ्री में उपलब्ध करती है|

साथ ही इसको इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है जिसमे बस आपको Speedometer Online वेबसाइट पर जाना है और Check Speed Now! पर क्लिक कर देना है| इतना करने के बाद आप से मोबाइल का GPS टर्न ऑन करने को कहा जायेगा और आपको उसको Allow कर देना है|

speedometer online
speedometer online

इतना करने के बाद से ही आपको अपने मोबाइल में आपकी लाइव स्पीड दिखने लग जाएगी और आप मज़े से अपनी साइकिल की राइड का आनंद लेते हुए अपनी स्पीड को मॉनिटर कर पाएंगे|

निष्कर्ष

हमारी इस ब्लॉग पोस्ट की मदद से हमने आपको अपनी real time साइकिलिंग की स्पीड को जान ने का सबसे आसान और फ्री तरीका बताया जिसमे आप इन्टरनेट पर मौजूद फ्री टूल या वेबसाइट की मदद से आसानी से अपनी साइकिल की स्पीड को ट्रैक या मॉनिटर कर सकते है वो भी सिर्फ अपने मोबाइल पर क्योकि इसमें आपको किसी भी अन्य डिवाइस या एक्सेसरीज की आवश्यकता नहीं होगी|

हाँ अगर आप चाहे तो इसके लिए अपनी साइकिल पर माउंट होने वाला एक मोबाइल स्टैंड जरुर ले सकते है ताकि आपका मोबाइल आप आसानी से देख पाएं|

तो इस प्रकार आप अपनी साइकिल, ट्रेन या बस आदि की स्पीड देख सकते है|

अगर इस वेबसाइट का इस्तेमाल करने में आपको कोई परेशानी आई है या हमारे लिए आपके पास कोई सुझाव है तो आप हमे यहाँ कमेंट कर सकते है|

Leave a Comment