Jio Sim Ka Number Kaise Nikaale – जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले (4 तरीके)

अगर आप भी जिओ का नया सिम खरीद के आये है और आप ये जानना चाहते है की अपना जिओ का नंबर कैसे निकाले तो आप सही जगह पर पहुचे है| आज की हमारी इस पोस्ट में आपको हम इस बारे में ही पूरी जानकारी देंगे की आप जिओ की सिम का नंबर कैसे निकाल सकते है|

जिओ भारत के मोबाइल नेटवर्क की दुनिया में सबसे बड़ा नेटवर्क है जिसने भारत को डिजिटल बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है| जिओ सिम के साथ साथ भारत में और भी कही नेटवर्क आये और सभी ने भारत को डिजिटल बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभायी है पर भारत में जिओ से ज्यादा यूजर शायद ही किसी नेटवर्क के पास होंगे|

इतने यूजर होने के बाद भी जिओ के यूजर लगातार बढ़ रहे है और ऐसे में अगर आप भी जिओ की कोई नयी सिम खरीदते है या फिर अपनी किसी पुरानी सिम के नंबर को भूल चुके है तो ऐसे में आपको अपना मोबाइल नंबर पता करना बहुत जरूरी हो जाता है जिसके बाद ही आप वो सिम को सही ढंग से इस्तेमाल कर पाएंगे|

हमारी आज की इस पोस्ट में हम आपको आपकी जिओ की सिम का नंबर पता करने के कुछ आसान तरीके बतायेंगे जिससे आप अपनी सिम का नंबर जान पाएंगे|

जिओ के नंबर निकालने के 4 आसान तरीके

अपनी जिओ की सिम का नंबर निकालने के लिए आप नीचे दिए गए इन सभी तरीको में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते है|

MYJIO एप्प का इस्तेमाल करके

जिओ की सिम का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोगो के मोबाइल में MYJIO एप्प जरुर होता है| इस एप्लीकेशन में आप अपने मोबाइल नंबर को बढ़ी आसानी से जान सकते हैं|

इसके लिए आपको अपने मोबाइल में MYJIO एप्लीकेशन को को ओपन करना होगा| कई बार इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर सामने ही दिखने लगता है पर कभी कभी आपको अपना मोबाइल नंबर नहीं दिखाई देगा|

Myjio App se Jio Sim Ka Number Kaise Nikaale

आपकी इस समस्या का हल करने के लिए हम आपको बताते हैं की आपको अपना मोबाइल नंबर MYJIO एप्प में कहाँ दिखाई देगा?

इसके लिए आपको अपने MYJIO एप्प के ऊपर Right Side में 3 लाइन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल नाम और सेटिंग का आप्शन मिलेगा|

Myjio App ki setting se Jio Sim Ka Number Kaise Nikaale

वो आप्शन में जाने के बाद आप अपना जिओ का मोबाइल नंबर देख पाएंगे|

1299 पर कॉल करके

अपनी जिओ की सिम का नंबर निकालने का सबसे आसान तरीका शायद से ये ही है जिसमे आप को 1299 पर कॉल करना होता है| 1299 जिओ के मोबाइल नंबर का रिचार्ज प्लान जानने वाला नंबर है जिसपर मिस कॉल द्वारा आप अपने मोबाइल नंबर में एक्टिव प्लान की जानकारी ले सकते हैं|

Call karke Jio Sim Ka Number Kaise Nikaale

इस तरीके में आपको अपने मोबाइल के डायलपैड में जा कर 1299 पर कॉल करना होगा और एक रिंग जाने के बाद वो कॉल खुद ही कट हो जायेगा|

SMS se Jio Sim Ka Number Kaise Nikaale

इतना करने के बाद में आपके मोबाइल पर एक मेसेज आएगा जिसमे आपके मोबाइल नंबर के साथ में उसमे एक्टिव चल रहे प्लान और बैलेंस की जानकारी दी गयी होगी जहाँ से अपना मोबाइल नंबर आसानी से जान पाएंगे|

SMS करके

कॉल करने के अलावा आप मेसेज करके भी अपने मोबाइल के एक्टिव प्लान का मेसेज और अपने मोबाइल नंबर को जान सकते हैं| इसके लिए आपको अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जा कर 199 पर BAL लिख कर भेजना होगा|

SMS se Jio Sim Ka Number Kaise Nikaale

इसके बाद आपके मोबाइल में एक्टिव प्लान और बैलेंस वाला मेसेज आ जायेगा जिसमे आपका मोबाइल नंबर भी दिया हुआ होगा जहा से आप अपना जिओ मोबाइल नंबर जान पाएंगे|

मोबाइल की सेटिंग्स से

कुछ मोबाइल ऐसे भी होते हैं जिनकी सेटिंग्स में आपको अपनी मोबाइल में लगी हुई सिम का नंबर जान सकते हैं| इसके लिए आपको अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाना होगा| इसके बाद अपने मोबाइल की सिम की सेटिंग्स या ड्यूल सिम सेटिंग्स में जा कर अपनी जिओ सिम को सेलेक्ट करना होगा|

इतना करने के बाद आपको वहां अपनी जिओ सिम का नंबर और दूसरी भी अन्य सिम का नंबर आसानी से जान सकते हैं|

अंतिम शब्द

जिओ का नेटवर्क भारत का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ नेटवर्क है| ऐसे में लगातार इसके यूजर बढ़ते जा रहे हैं और इस वजह से बहुत लोग जो जिओ की सिम नई खरीद के इस्तेमाल करना शुरू करते हैं|

वो नये लोग अक्सर अपना नंबर जानने के लिए परेशान होते है| हमारी ये पोस्ट शायद उन लोगो के लिए मददगार साबित होगी जो अपने जिओ सिम का मोबाइल नंबर जानना चाहते हैं|

इसके अलावा भी अगर आपके कोई सुझाव या सवाल हैं तो आप कमेंट में हमे बता सकते हैं|

Leave a Comment