Airtel नंबर की Call History कैसे निकाले? (2023 में Call History निकलने का तरीका)

आज Airtel भारत के सबसे पोपुलर नेटवर्क्स में से एक है और बहुत से लोगो का एक सवाल रहता है कि एयरटेल नंबर की Call History या कॉल डिटेल कैसे निकाले|

हमारी आज की पोस्ट आपके उसी सवाल का जवाब है|

हमारी इस पोस्ट में हम आपको अपने एयरटेल नंबर के कॉल हिस्ट्री या Call Detail निकालने के लेटेस्ट तरीके के बारे में बतायेगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपने किसी भी एयरटेल नंबर की Call History निकाल पाएंगे|

Kisi Bhi Airtel Number Ki Call History Kaise Nikale 2023

अगर आप भी इन्टरनेट पर अपने किसी एयरटेल नंबर की कॉल हिस्ट्री या कॉल डिटेल निकालने का सबसे आसान तरीका खोज रहे हैं तो आप इस पोस्ट को पड़ने के बाद ये चीज़ अच्छे से समझ जायेंगे की airtel number ki call history kaise nikalte hein. 

अपने एयरटेल मोबाइल नंबर की कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए आपको आज हम 3 अलग अलग तरीके बताएँगे जिनको पढने के बाद आप आसानी से कोई न कोई एक तरीके से अपनी एयरटेल मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकल लेंगे|

SMS करके से एयरटेल नंबर की डिटेल निकलना

सबसे पहला और सबसे आसान तरीका जिसकी मदद से आप अपने Airtel number की कॉल डिटेल निकाल पाएंगे वो है SMS या Text मेसेज करके अपने ईमेल पर कॉल हिस्ट्री का PDF माँगा लेना|

इस तरीके में आपको एयरटेल कम्पनी में एक मेसेज भेजना होता है जिसमे डिटेल प्राप्त करने का महिना आदि लिखना पड़ता है और मेसेज भेजना पड़ता है जिसके बाद कम्पनी से आपको एक ईमेल आता है जिसमे एक PDF में us नंबर की कॉल हिस्ट्री आती है जिस से आप ने कंपनी में मेसेज भेजा है|

SMS से किसी भी एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा,

  1. सबसे पहले आपको अपने एयरटेल सिम कार्ड में ये सुनिश्चित कर लेना है की उससे आप SMS भेज पा रहे हैं या नही|
  2. इसके बाद आपको अपने मोबाइल के मेसेज एप्प को खोल लेना है और 121 नंबर पर एक मेसेज भेजना है|
  3. टेक्स्ट बॉक्स में आपको EPREBILL <space> MONTH NAME <space> EMAIL ID लिख कर 121 पर उस मेसेज को भेज देना है| जैसे कि अगर आपको जनवरी महीने की कॉल डिटेल्स अपने ईमेल ([email protected]) पर लेनी है तो आप मेसेज बॉक्स में ” EPREBILL JAN [email protected] ” ये टाइप करके 121 पर भेजेंगे| इसी प्रकार आप अपना ईमेल और डिटेल का महिना बदल कर आगे मेसेज कर सकते हैं|
  4. इतना करने के बाद आपको 1 से 5 मिनट तक इंतज़ार करना होगा जब तक आपके पास मेसेज में एक कन्फर्मेशन का मेसेज न आ जाये|
  5. जब आपके पास मेसेज आएगा उसमे आपको एक पासवर्ड भी दिया जायेगा जिसे आपको याद कर लेना है|एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल
  6. इतना करने के बाद आप अपना ईमेल का इनबॉक्स खोलेंगे तो आपको ईमेल पर एक PDF मिला होगा जिसमे आपकी वो महीने की कॉल डिटेल ईमेल पर आई हुई PDF पासवर्ड से प्रोटेक्ट की गयी होती है जो की आपको कन्फर्मेशन के मेसेज के साथ दिया गया होगा| आप वो पासवर्ड की सहायता से इस PDF को खोल कर अपनी डिटेल देख सकते हैं|एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले

Note- SMS वाले इस तरीके से आप अपने आखिरी 6 महीनो की कॉल डिटेल ही निकाल सकते हैं|

Airtel Thanks App की मदद से कॉल हिस्ट्री निकालना

Airtel Thanks App की मदद से भी आप अपने मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते है| यह एप्प आपको आसानी से प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर मिल जायेगा|

अगर आप भी एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हो तो यह एप्प आपके मोबाइल में जरुर होना चाहिए क्योकि इस एप्लीकेशन में आपको अपने एयरटेल मोबाइल नंबर की सभी डिटेल आपके मोबाइल नंबर पर मिले हुए प्लान और ऑफर आदि की जानकारी भी मिलती है|

अपने एयरटेल मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल Airtel Thanks एप्प की मदद से जानने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा,

  • सबसे पहले अगर आपके मोबाइल में Airtel Thanks Application इनस्टॉल नहीं है तो आपको उसे एप्प स्टोर या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है|
  • एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको इसका Sign in प्रोसेस पूरा करके एप्लीकेशन को चालु कर लेना है|
  • एप्लीकेशन में जाने के बाद More सेक्शन में जाना है जहा आपको My Airtel में चले जाना है|
  • My Airtel सेक्शन के जाने के बाद आपको वहां Transaction History में चले जाना है|
  • Transaction History में जाने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर पर एक्टिव प्लान और अपने कॉल्स की हिस्ट्री देख पाएंगे|
  • इस सेक्शन में आने के बाद आपको Modify का एक आप्शन दिखेगा जिसको आप बदल कर आपको जिस महीने की कॉल डिटेल चाहिए उससे बदल सकते हैं और आपको वो महीने की कॉल हिस्ट्री वहां दिखने लग जाएगी|

Note- कॉल हिस्ट्री जानने के इस तरीके से आप अनलिमिटेड प्लान वाले मोबाइल नंबर की हिस्ट्री नहीं निकाल पाएंगे| ये वाला तरीका सिर्फ उन सिम पर काम करेगा जिनमे आप Talk Time या फिर Balance का उपयोग करके कॉल फीचर का इस्तेमाल करते हैं|

Airtel की आधिकारिक वेबसाइट की मदद से कॉल हिस्ट्री निकालना

एयरटेल मोबाइल नंबर की कॉल हिस्ट्री निकालने का एक और कारगर तरीका उनकी वेबसाइट से जुडा हुआ है| इस तरीके में आपको अपने या किसी के भी एयरटेल मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकालनी है तो आपके पास उसके मोबाइल का एक्सेस होना जरूरी है क्योकि इस तरीके में आपको उस मोबाइल नंबर से एक OTP वेबसाइट पर डाल कर उसमे लॉग इन करना पड़ेगा|

एयरटेल की वेबसाइट से किसी भी एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए अआप्को नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करना होगा.

  • अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में आपको सबसे पहले एयरटेल की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है|
  • इसके बाद आपको सबसे ऊपर Login बटन पर जा कर अपने मोबाइल नंबर को डाल देना है और OTP की सहायता से login कर लेना है|
  • इसके बाद आपको Account पर क्लिक करके Prepaid में चले जाना है|
  • Prepaid में जाने के बाद आप transaction में जा सकते हैं जहा पर आपको अपने रिचार्ज और कॉल्स की हिस्ट्री दिख जाएगी|

Note- एयरटेल की ऑफिसियल वेबसाइट से भी आप सिर्फ अपने मोबाइल के Talktime से हुए कॉल्स की ही डिटेल देख पाएंगे| अन्य किसी प्रकार के अनलिमिटेड रिचार्ज होने पर आपको सीधा ही कस्टमर केयर पर कॉल करके अपनी पहचान बताते हुए उनसे अपनी कॉल हिस्ट्री मांगनी पड़ेगी|

निष्कर्ष

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने आज जाना की कैसे हम अपने एयरटेल मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री बड़ी ही आसानी से निकाल सकते है| इसके साथ ही हम आप को एक बात बता चुके हैं की इन तरीको से सिर्फ आप टॉक टाइम से किये गए कॉल्स की ही हिस्ट्री या डिटेल जान पाएंगे| इसके अलावा यदि आप अनलिमिटेड रिचार्ज का इस्तेमाल करते हैं तो आप इन तरीको का उपयोग नहीं कर पाएंगे| उसके लिए फिर आप को कस्टमरकेयर पर बात करके ही अपनी डिटेल निकलवानी होगी|

इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट में बता सकते हैं|

Leave a Comment