अगर आप भी इन्टरनेट पर ये तलाश कर रहे हे की Instagram Account Kaise Banaye तो यहाँ आकर आपकी तलाश् ख़तम हो जाएगी क्योकि हमारे आर्टिकल को पड़ने के बाद आप मात्र 5 मिनट में आपका खुद का इन्स्टाग्राम अकाउंट बना लेंगे|
Instagram एक बहुत ही पोपुलर सोशल मीडिया वेबसाइट या एप्प है जो आज के समय में शायद हर उम्र के लोग इस्तेमाल कर रहे हे और उसकी मदद से अपने करीबी लोगो के साथ जुड़े हुए हैं| हमारे इस आर्टिकल में हम आपको पूरा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ इन्स्टाग्राम अकाउंट बनाना सिखायेगे और आप भी आसानी से अपना अकाउंट बना पाएंगे|
इन्स्टाग्राम क्या है ?
अगर आप हमारी पोस्ट तक पहुचे हैं तो निश्चित रूप से आप Instagram के बारे में जानते ही होंगे| परन्तु इसके पश्चात् भी बहुत कुछ है जो शायद आप नहीं जानते और उसको आपको जान लेना चाहिए|
आपको बता दे की इन्स्टाग्राम अमेरिका के २ व्यक्तियों जिनका नाम केविन सिस्ट्रोम (Kevin Systrom) और माइक क्राइगर (Mike Krieger) था ने 2010 में एक smartphone एप्लीकेशन के रूप लांच में किया था|
यह Instagram तब बहुत ज्यादा पोपुलर हो गया और बाद में 2012 में फेसबुक ने इसे उनसे खरीद लिया और फेसबुक के सोशल मीडिया नेटवर्क में जोड़ लिया और तब ही से यह भी Facebook(META) की प्रॉपर्टी बन गयी|
इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाये ( Instagram Account Kaise Banaye Step-By-Step Process)
सबसे पहले तो आपको बता दे की आपको Instagram अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर, ईमेल अकाउंट या फिर फेसबुक अकाउंट, इन तीनों में से किसी एक चीज़ की आवश्यकता होगी| अगर आप के पास इन तीनो में से से कोई भी एक चीज़ उपलब्ध है तो आप आगे का प्रोसेस आसानी से पूरा कर लेंगे और अपना अकाउंट बना पाएंगे| नीचे Instagram अकाउंट बनाने के लिए कुछ आसान स्टेप दिए गए हैं जिनको फॉलो करते हुए आप अपना इन्स्टाग्राम अकाउंट बना पाएंगे|
#1. Instagram एप्लीकेशन डाउनलोड करे|
इस स्टेप में आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से Instagram सर्च करके इन्स्टाग्राम एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है| अगर आप iPhone यूजर है तो भी आप एप्पल एप्प स्टोर से इसे आसानी से सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं|
अगर आप चाहे तो बिना एप्लीकेशन डाउनलोड किये Chrome ब्राउज़र का उपयोग करके अपने मोबाइल या लैपटॉप में भी अपना अकाउंट बना सकते हैं| पर फिर आपको इसके लिए आपको www.instagram.com वेबसाइट पर जा कर आगे के स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे|
#2. इन्स्टाग्राम का Sign Up पेज पर पहुचे|
Instagram का एप्लीकेशन या वेबसाइट को ओपन करने पर आपके सामने वेलकम का एक पेज आएगा जिसमे आपसे अपनी लॉग इन डिटेल भरने को कहा जाता है| अगर आप पुराने इन्स्टाग्राम यूजर हैं तो आप अपनी डिटेल्स वहां डाल कर लॉग इन कर सकते हैं|
अगर आपको नया अकाउंट बनाना है तो आपको नीचे दिए गए Sign Up बटन पर जाना होगा जहां पहुचने पर आपको कुछ ऐसा पेज दिखाई देगा|
#3. अपनी डिटेल्स डाले|
इस स्टेप में आपको अपनी ये सभी जरुरी डिटेल जैसे पूरा नाम, यूजर नेम, ईमेल एड्रेस या फ़ोन नंबर (वेरिफिकेशन के लिए) डालनी पड़ेगी|
इसके साथ ही आपको अपने अकाउंट के लिए एक Username और पासवर्ड का बनाना पड़ेगा जिसमे Username जो की पहले किसी ने Instagram पर इस्तेमाल न कर रखा हो और एक सुरक्षित पासवर्ड जिसमे नंबर और स्पेशल सिम्बल्स का भी उपयोग करना जरूरी है| इन दोनों डिटेल को आपको हमेशा याद रखना है ताकि भविष्य में अपने अकाउंट को आप आसानी से लॉग इन कर पाए|
इतना करने के बाद आपको Sign Up पर क्लिक कर देना है और आगे बढ़ जाना है जहा आप से आपका birthdate के बारे में पूछा जायेगा| आप अपनी जन्म की तारीख वहां डाल कर आगे Next स्टेप पर जा सकते हैं|
#4. ईमेल या मोबाइल नंबर वेरीफाई करना|
स्टेप 3 को पूरा करते ही आप अगले जिस पेज पर जायेंगे वहां आप से अपने मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस जो आप ने sign up पेज पर डाला है उसको वेरीफाई करने को कहा जायेगा| अगर आप ने अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया है तो आप अपने मोबाइल के मेसेज इनबॉक्स में से आया हुआ वेरिफिकेशन कोड को देख कर इसे आसानी से वेरीफाई कर सकते हैं|
इसी तरह अगर आप ने अपना ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल किया है तो आप अपने ईमेल के इनबॉक्स में जा कर वहां से अपने वेरिफिकेशन कोड को लेकर अपने Instagram अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हैं|
#5. इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे इस्तेमाल करे?
स्टेप 4 तक करने के बाद आपका Instagram अकाउंट 90% तैयार हो गया है और अब आपको अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो और अपना परिचय लिखना होगा जो की जरुरी तो नहीं है पर अगर आप चाहे की आपके ख़ास लोग आपके अकाउंट को आसानी से पहचान जाए आपको जरुर लगाने चाहिए|
साथ ही आप चाहे तो अपने मोबाइल कॉन्टेक्ट्स को Instagram से स्कैन करवा सकते है और इन्स्टाग्राम पर आपके कांटेक्ट लिस्ट के जितने भी लोग अकाउंट बनाये हुए होंगे वो आपको दिखाई देने लग जायेंगे और आप आसानी से उन्हें फॉलो कर के उनकी पोस्ट और वीडियोस आप अपने इन्स्टाग्राम एप्प पर होम पेज पर देख पाएंगे|
निष्कर्ष
आज के इस सोशल मीडिया युग में Instagram अकाउंट बनाना एक आम बात है और अगर आपके पास अपना इन्स्टाग्राम अकाउंट नहीं है तो शायद आप इस दुनिया में थोडा पीछे है|
हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को Instagram अकाउंट बनाना सिखाया है| हमे विशवास है की आप भी हमारे इस आर्टिकल को पढ़ कर अपना इन्स्टाग्राम अकाउंट आज ही बना लेंगे और आपको ये करने में जरा भी परेशानी नहीं आएगी|
इसके अलावा भी अगर आपको कहीं कोई Instagram अकाउंट बनाने में अगर कोई परेशानी आती है तो आप हमे कमेंट में बता सकते है|