अपने फ़ोन में जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें [ 2023 नया तरीका]

इन्टरनेट पर आज कल एक बहुत ही आम सा सवाल है जों हर कोई सर्च कर रहा है कि जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? आज के इस आर्टिकल में हम जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के बारे में जानेगे जो की व्हाट्सएप्प का एक मोड़ एप्लीकेशन है| आपने व्हाट्सएप्प के बारे में तो सब सुना होगा और उसको डाउनलोड करना भी बहुत सरल है पर जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए अक्सर लोगो को किसी और की सहायता लेनी पड़ती है|

हमारे इस ब्लॉग को पढने के बाद आप की ये समस्या हमेशा के लिए ख़तम हो जाएगी| तो बिना किसी दूसरी चर्चा के अपने इस समस्या के बारे में पढना शुरू करते हैं|

आज की टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है| स्मार्ट फ़ोन का बढ़ता हुआ उपयोग दुनिया भर के लोगो को एक दुसरे से कनेक्ट करने में एक एहेम भूमिका निभाता है जिसमे अनेक तरह की मोबाइल एप्प का इस्तेमाल करके लोग अपने करीबी लोगो और रिश्तेदार दोस्तों आदि के साथ जुड़ जाते है और उनसे टच में रहते हैं|

व्हाट्सएप्प भी एक ऐसी ही एप्लीकेशन है जो फ्री में दुनिया भर के लोगो को एक दुसरे से जोडती है| इस व्हाट्सएप्प में कुछ लिमिट होती है जैसे एक मेसेज को लिमिट में शेयर कर पाना, व्हाट्सएप की थीम या इंटरफ़ेस को न बदल पाना जैसी लिमिट्स की आम यूजर को लिमिट में इसका इस्तेमाल करने के लिए बांध देती है|

ऐसे में हमें इस एप्लीकेशन के मोड एप्लीकेशन जैसे की जीबी व्हाट्सएप(GB Whatsapp), FM Whatsapp आदि का इस्तेमाल करते हैं| आज के इस आर्टिकल में हम जीबी व्हाट्सएप के फीचर और इसको कैसे डाउनलोड किया जाता है उसके बारे में बात करेंगे|

जीबी व्हाट्सएप क्या है

जैसा की हमने ऊपर बताया की जीबी व्हाट्सएप, व्हाट्सएप्प का एक मोड एप्लीकेशन है जिसका उपयोग करने से यूजर नार्मल व्हाट्सएप्प में आने वाली लिमिट और परेशानियों से बच कर अपनी सोशल लाइफ को एन्जॉय कर सकता है|

जीबी व्हाट्सएप, व्हाट्सएप्प का एक अनऑफिसियल वर्शन है जिसमे बहुत सारे एडवांस फीचर दिए गए है जो की नार्मल व्हाट्सएप्प में आपको नहीं देखने मिलते हैं|

ये जीबी व्हाट्सएप हमारे व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करने की शमता को बहुत अलग लेवल पर लेकर चला जाता है जिसमे इसको अपने हिसाब से मॉडिफाई करने से लेकर दुसरो को अपने हिसाब से दिखने तक की खूबियां है|

इस जीबी व्हाट्सएप की मदद से हम बहुत कुछ ऐसा कर सकते हे जो की शायद किसी भी दूसरी सोशल मीडिया एप्लीकेशन के लिए संभव नहीं है| आइये इसके फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं,

जीबी व्हाट्सएप के फीचर्स

अगर बात इसके फीचर्स की कि जाए तो इसमें अनगिनत फीचर उपलब्ध है जो की अलग अलग प्रकार के यूजर्स को देखते हुए और उनकी जरूरत के हिसाब से मॉडिफाई किये गए है| जीबी व्हाट्सएप के सभी फीचर यहाँ नीचे दिए गए हैं|

कस्टम फॉण्ट, कस्टम थीम और कस्टम एप्प आइकॉन

जीबी व्हाट्सएप में आपको बहुत ही शानदार फीचर मिलते हैं जिनमे से सबसे लोकप्रिय फीचर्स में कस्टम फॉण्ट, कस्टम थीम और कस्टम एप्प आइकॉन ही हैं| अक्सर लोग नार्मल व्हाट्सएप की वोही बोरिंग आइकॉन और थीम को देख कर बोर हो जाते हैं| ऐसे में उनको चाहिए होता है की कैसे भी करके इस एप्प का थीम बदल सके और फॉण्ट या आइकॉन भी बदल कर थोडा अच्छा लुक दे सके| जो की सामान्यत नार्मल व्हाट्सएप में संभव नहीं होता|

इसके लिए जीबी व्हाट्सएप को सबसे लोकप्रिय माना गया है क्युकि जीबी व्हाट्सएप की सहायता से ये सब प्रकार के कस्टम मॉडिफिकेशन कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है| जीबी व्हाट्सएप में तरह तरह के फॉण्ट, थीम और एप्पआइकॉन मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन को एक नया लुक दे सकते हैं|

मीडिया फाइल शेयरिंग की ज्यादा लिमिट

नार्मल व्हाट्सएप में सामान्यत विडियो शेयरिंग फोटो शेयरिंग स्टेटस विडियो की टाइम की और अन्य मीडिया फाइल्स की लिमिट होती है जिसके बाहर की फाइल को या फिर फाइल्स की संख्या को लिमिट किया जाता है| कही बार हमे ऐसे फीचर की आवश्यकता होती है जिसमे लिमिट थोड़ी ज्यादा की जा सके और काम आसानी से हो जाए|

इस के लिए सामान्य व्हाट्सएप में कोई फीचर उपलब्ध नहीं है| वहीँ जीबी व्हाट्सएप की बात करे तो उसमे सभी प्रकार की लिमिट सामान्य व्हाट्सएप से ज्यादा होती है जो की यूजर के लिए समय बचाता हुआ उनको काफी फायदेमंद साबित होता है|

जीबी व्हाट्सएप में बड़ी फाइल्स सेंड करने के लिए 100MB तक की लिमिट उपलब्ध होती है जो की सामान्य व्हाट्सएप में ये लिमिट 16MB तक की ही होती है| इसके अलावा एक मेसेज को फॉरवर्ड करने के लिए भी एक बार में जीबी व्हाट्सएप में लिमिट नार्मल व्हाट्सएप्प से ज्यादा होती है जिसकी सहायता से किसी भी मेसेज को आसानी से बहुत से लोगो को फॉरवर्ड किया जा सकता है|

ऑनलाइन स्टेटस और टाइपिंग स्टेटस छुपाना

सामान्य व्हाट्सएप्प में ऑनलाइन स्टेटस छुपाने का आप्शन आपको मिल जाता है पर जीबी व्हाट्सएप में ये फीचर और भी एडवांस लेवल में उपलब्ध है| इस फीचर में आप किसी भी कांटेक्ट के लिए ऑनलाइन स्टेटस छुपा सकते हैं और साथ ही खुद का ऑनलाइन स्टेटस छुपा रख कर भी दुसरो का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं| इसके अलावा आप चाहे तो इसकी मदद से अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार का व्हात्सप्प स्टेटस भी डाउनलोड क्र सकते हैं|

साथ ही जीबी व्हाट्सएप में आप मेसेज टाइप करते समय दिखने वाले टाइपिंग स्टेटस को भी छुपा सकते हैं जो की इसका एक ख़ास फीचर है|

शेडयुल मेसेज और हाई क्‍वॉलटि फोटो सेंड करना

जीबी व्हाट्सएप में आप अपने पसंदीदा कांटेक्ट को टाइम क अनुसार शेडयुल मेसेजस भेज सकते हैं जिसका मतलब है की आप चाहे तो मेसेज लिख कर टाइम तय करके उसको छोड़ दे और टाइम होने पर वह मेसेज उस कांटेक्ट के पास खुद ही चला जायेगा| साथ ही आप जीबी व्हाट्सएप में फोटो को बिना उसकी क्‍वॉलटि कम हुए दुसरे कांटेक्ट के पास भेज सकते हेई क्योकि नार्मल व्हाट्सएप्प में फोटो भेजने पर क्‍वॉलटि गिरने की शिकायत आम होती है जो की जीबी व्हाट्सएप में नहीं आएगी|

डिलीट किये हुए व्हाट्सएप्प मेसेज और स्टेटस देखना

जीबी व्हाट्सएप में आप किसी और के भेजे हुए मेसेज जो की वो आप के देखने से पहले डिलीट कर देता है उसको भी देख सकते है जो की सुरक्षा के नजरिये से एक बहुत अच्छा फीचर है| इसके अलावा आप किसी के व्हाट्सएप्प स्टेटस जो की उसने हटा दिए हैं उनको भी देख सकते हैं|

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें

जीबी व्हाट्सएप व्हाट्सएप्प का ही एक क्लोन या मोड एप्लीकेशन है जिसमे व्हाट्सएप्प के सोर्स कोड में फेरबदल करके उसमे कुछ एडवांस फीचर जोड़ दिए जाते है| जीबी व्हाट्सएप अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए Steps की मदद ले सकते हैं|

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र में जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड 2023 लेटेस्ट सर्च करें|
  2. इसके बाद आये हुए रिजल्ट में से Download APK वाले बटन पर क्लिक करके जीबी व्हाट्सएप का APK डाउनलोड करें|
  3. इसके बाद उस APK फाइल को ओपन करके इनस्टॉल पर क्लिक करे|जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें
  4. इनस्टॉल पर क्लिक करने के बाद फ़ोन में install from unknown sources के आप्शन को इनेबल कर दे|
  5. आपका जीबी व्हाट्सएप फ़ोन में इनस्टॉल हो जाएगा और आप इसमें अपना मोबाइल नंबर एन्टर कर के लॉग इन कर सकते है जिससे आपका व्हाट्सएप्प इस्तेमाल करने के लिए रेडी हो जायेगा|

अंतिम शब्द

जैसा की आप को हमने बताया ही है कि जीबी व्हाट्सएप ओरिजिनल व्हाट्सएप का क्लोन है और यह एक मोड एप्लीकेशन है जो कि सुरक्षा के द्रष्टि से उपयुक्त नहीं होते हैं और साथ ही इनका उपयोग करने से आपके व्हाट्सएप्प अकाउंट के परमानेंट डिलीट होने के भी सम्भावना रहती है| इतना सब जान ने के बाद भी अगर आप चाहे तो आप हमारे दिए गए steps को फॉलो करते हुए आसानी से जीबी व्हाट्सएप अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं| जीबी व्हाट्सएप में आपको वो सभी फीचर मिल जायेंगे जो हमने हमारे ब्लॉग में लिखे है और जिनकी आपको कमी सामान्य व्हाट्सएप्प में महसूस होती है|

 

Leave a Comment